मुंबई की श्रद्धा वालकर मर्डर केस की कहानी में हुई हेर-फेर !

सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और चैनल पर इस केस की कहानी में हेर-फेर करने का आरोप लगाने लगे

147

मुंबई ।  टीवी पर प्रसारित होने वाला क्राइम बेस्ड शो ‘क्राइम पेट्रोल’ इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट किए जाने की मांग की जा रही है। ये सब तब शुरू हुआ जब पिछले दिनों दिखाए गए एपिसोड में ‘श्रद्धा वालकर मर्डर केस’ (Shraddha Walker Murder Case) जैसी कहानी दिखाई गई।

यह भी पढ़े : आरोपी पूजा सिंघल को बड़ी राहत

जैसे ही ये एपिसोड सामने आया सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे और चैनल पर इस केस की कहानी में हेर-फेर करने का आरोप लगाने लगे। बढ़ते हंगामें को देख अब चैनल ने इस एपिसोड को हटा दिया है।

चैनल ने एक ट्वीट के जरिए इन आरोपों को खारिज किया है साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा है “कुछ व्यूअर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि SET पर दिखाए गए क्राइम पेट्रोल का हालिया एपिसोड लेटेस्ट घटना से मिलता-जुलता है। हम साफ करना चाहते हैं कि ये एपिसोड काल्पनिक है और कुछ साल यानी 2011 की घटनाओं पर आधारित हैं। इसका हालिया घटना से कोई कनेक्शन नहीं है।

हम सुनिश्चित करते हैं कि कहानी कॉन्टेंट ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक ही हो। हालांकि इस केस में हम अपने व्यूअर्स की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमने इस एपिसोड को बंद कर दिया है। अगर इस टेलीकास्ट ने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हमें इसके लिए खेद है।

दरअसल ‘क्राइम पेट्रोल’ के इस एपिसोड में दिखाया गया था कि एक शादीशुदा शख्स पत्नी की हत्या कर उसके टुकड़े कर उसे फ्रिज में रख देता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली के ‘श्रद्धा वालकर केस’ में हुआ था। श्रद्धा और आफताब पूनावाला लिव-इन पार्टनर थे। मई में आफताब ने श्रद्धा का कत्ल कर दिया था और उसके 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया था। इस केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जब क्राइम पेट्रोल पर लोगों ने ‘श्रद्धा वालकर केस’ जैसी कहानी देखी तो वे भड़क गए और यहीं से शुरू हुआ सारा विवाद चैनल पर कहानी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया साथ ही ट्विटर पर शो को बैन करने की मांग उठने लगी थी।