साहिबगंज : गुरू-शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबरें अक्सर सुर्खियों में आती रहती है. इसी बीच एक खबर साहिबगंज से सामने आई है जिसमें एक स्कूल के प्रधान अध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. इधर, इसकी जानकारी जब छात्रा के परिजनों को हुई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल यह मामला साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंचकठिया का है जहां स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए स्कूल पहुंच कर छात्राओं के अभिभावकों ने जमकर पिटाई की.
छात्राओं का कहना है कि प्रिंसिपल किसी न किसी बहाने उन्हें अपने कमरे में बुलाते थे और उसने साथ छेड़खानी करते थे. एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी.इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, दर्जनों की संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे जहां उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद शमशाद अली के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
इसी दौरान आक्रोशित अभिभावकों ने जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार इसको लेकर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई है आरोपी शिक्षक को मामले के संज्ञान होने के बाद ही पॉक्सो एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा शिकायत के आधार पर आरोपी पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. वहीं छात्रा को चाइल्ड लाइन वेलफेयर कमेटी में बयान के लिए भी भेजा गया है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साहिबगंज डीसी राम निवास यादव ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा अधीक्षक को जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि ऐसे मामलों को जिला और पुलिस प्रशासन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने भी कहा है कि ऐसे मामलों पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें : अब खुली चर्चा होनी चाहिए