रांची : झारखंड के 18 जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. पलामू और गढ़वा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री या उससे अधिक हो गया है. वहीं गर्मी ने एक दिन में 23 लोगों की जान ले ली है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो झारखंड के 18 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है. सिर्फ 6 जिलों का तापमान 40 डिग्री से कम है. उसमें भी धनबाद का तापमान 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड है, जबकि जामताड़ा का 39.5 डिग्री सेंटीग्रेड है. यानी सिर्फ 4 जिले ऐसे हैं जिनका तापमान 40 डिग्री से कम है. बाकी सभी जिले लू या भीषण लू का सामना कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि शुक्रवार (31 मई) को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कुछ जगहों पर लू की स्थिति देखने को मिलेगी. पलामू और गढ़वा में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. झारखंड में पलामू का डाल्टेनगंज सबसे गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि गढ़वा में 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सरायकेला का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री, जबकि पश्चिमी सिंहभूम का 44.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे होटवार जेल, पूर्व सीएम हेमंत से की मुलाकात