चाईबासा : बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,चाईबासा द्वारा संचालित दस दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, मनोहरपुर के शाखा प्रबंधक ने बतौर मुख्य अतिथि योगेश्वर पान और संस्थान के निदेशक परमेश्वर पुरती के हाथों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूकर पालन का काम व्यावसायिक स्तर पर शुरू करें और अपनी पारिवारिक आमदनी बढ़ाएं।साथ ही, औरों को भी प्रशिक्षण से जोड़कर स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों को जन-धन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने का आग्रह किया गया। इससे पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को सफल उद्यमी राकेश पुरती से भेंटवार्ता और ग्राम बड़बिल में चल रहे सूकर पालन इकाई का भ्रमण कराया गया।संस्था के निदेशक परमेश्वर पुरती ने सूकर पालन का व्यावसायिक स्तर पर शुरू करने एवं ऋण के लिए नजदीकी बैंक शाखाओं से सम्पर्क करने का सलाह दिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों विजय कुमार राम,शांति ओझा,विक्रम बानरा, सुशीला कारवा समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : PM मोदी के 9 साल कार्यकाल पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल