चोरी करने गया था चोर…थक गया तो AC ऑन करके वहीं सो गया

103

लखनऊ : लखनऊ में एक अनोखा चोर मिला है. दरअसल, रविवार को राजधानी में एक चोर चोरी के इरादे से डॉक्टर के घर घुसा, गीजर, मोटर, इन्वर्टर व उसकी बैटरी खोली और फिर थोड़ा आराम करने के लिए एसी ऑन कर दी. बस क्या था इस भीषण गर्मी में ठंडी हवा मिलने पर चोर गहरी नींद में सो गया और जब आंख खुली, तो सामने पुलिस को पाया. पुलिस उसे हवालात ले गई. यह पूरा मामला लखनऊ के गाजीपुर थानांतर्गत इंदिरानगर का है.इंदिरानगर के सेक्टर 20 में डॉक्टर सुनील पांडे का घर है, जो अक्सर बंद ही रहता है. रविवार सुबह अचानक डॉक्टर के पास उनके पड़ोसी का कॉल गया कि उनका घर खुला हुआ है. इंदिरानगर में ही एक अन्य घर में रह रहे डॉक्टर तत्काल घर पहुंचे और देखा की एक व्यक्ति उनके ड्राइंग रूम में सोया हुआ है. उसके आस-पास मोटर, गीजर, इन्वर्टर बैटरी समेत कई समान बिखरे हुए है.

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत

डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइंग रूम में सोए चोर को जगाया और उसे थाने ले आई. पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका नाम कपिल है और गाजीपुर के ही समौधी पुर में रहता है. शनिवार को देर रात वह चोरी के इरादे से डॉक्टर साहब के घर घुसा था, उसने उस वक्त शराब पी रखी थी. ऐसे में थोड़ा बहुत समान खोलने के बाद जब वह ड्राइंग रूम में पहुंचा, तो अधिक गर्मी की वजह उसने ऐसी ऑन कर ली और उसे नींद आ गई.इस पूरे मामले को लेकर गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि आरोपी चोर गैंग का सदस्य है और इस इलाके में हुई कई चोरियों में शामिल रहा है. फिलहाल आरोपी को चोर को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.