कुर्मी/ कुड़मी समाज का हुआ हल्‍ला बोल शुरू

171

जमशेदपुर : कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन का असर कई स्‍टेशनों पर देखा जा रहा है. कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रांची रेलवे स्‍टेशन में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. सभी अपने गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए स्‍टेशन पहुंच रहे हैं, लेकिन स्‍टेशन पर उन्‍हें उनकी ट्रेन नहीं मिल रही है. इधर, रांची रेलवे स्‍टेशन जैसा ही हाल टाटानगर स्‍टेशन का भी है. लोग ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं. समय पर गाड़ी नहीं मिलने से बेहद परेशान हो रहे हैं. इस दौरान स्‍टेशन पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं.  डॉग स्‍क्‍वॉयड की भी तैनाती की गई है. अनुसूचित जनजाति का दर्जा पाने के लिए कुड़मी समाज ने बंगाल में आंदोलन स्थगित कर दिया, लेकिन झारखंड-ओडिशा में कुड़मी रेल रोकने पर अडिग हैं.  आंदोलनकारियों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले घाघरा हाल्ट पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया है. वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

 

ये भी पढ़ें : जमीन घोटाले के आरोपित भानू प्रताप ने दायर की जमानत याचिका