मौसम ने ली करवट : दिन में ही रात का एहसास, जमकर हुई बारिश

कोलकाता सहित चार जिलों में रेड अलर्ट जारी

109

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों तक अलीपुर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को सुबह काफी गर्मी थी। लेकिन जब दोपहर में मौसम ने अपना मिजाज बदला, पूरे आकाश में काले बादल छा गए। उस दौरान दिन में ही रात का एहसास हुआ। इसके बाद जोरदार बारिश हुई। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी लेकिन कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों की तत्परता के कारण बारिश के पानी को जल्द निकाल दिया गया। जोरदार बारिश के कारण ट्रैफिक भी धीमी हो गयी थी, जिसको संभालने में पुलिस ने मशक्क्त की।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे के अंदर कोलकाता में 200 मिमी तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज निम्न दबाव आ रहा है, इसलिए तेज हवाएं भी चल सकती हैं। तटीय इलाकों में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। दूसरी ओर, कोलकाता और उसके आस-पास के जिलों में अधिकतम 50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है। इसके कारण दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि मंगवलार को दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनपुर, बीरभूम के इलाकों में भारी बारिश हुई। मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग का कोलकाता के इलाकों, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बर्दवान, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया, बीरभूम में भारी बारिश का अनुमान है। बुधवार को पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा जिलों के दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

आशंका है कि बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। कोलकाता में भारी बारिश के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम ने भी कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के कारण समुद्र में काफी उथल-पुथल होने की संभावना है और इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बंगाल में अगले दिन से चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी और उसके बाद कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।