मौसम ने ली करवट, आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से 1 की मौत

201

जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में बीते सोमवार शाम आई तेज आंधी-पानी ने काफी नुकसान पहुंचाया. तेज हवा में जहां कई घरों के छप्पर उड़ गए तो कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार गिरने से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के गोलमुरी में पेड़ गिरने से एक ठेला दुकानदार की दबकर मौत हो गई. हालांकि शहर के लोग गर्मी से काफी परेशान थे, लेकिन अचानक बीते सोमवार की दोपहर में मौसम ने करवट लिया और तेज हवा के साथ आंधी तूफान ने लोगों को एक बार फिर परेशान किया. हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली. मगर आंधी तूफान ने कई जगहों पर तबाही मचा दी. शहर के कई इलाकों में पेड टूटकर रोड पर गिर गया. जिससे आवागमन बाधित हुआ. वहीं बस्तियों के घरों के छप्पर उड़ गया. वहीं गोलमुरी में सड़क किनारे ठेला दुकानदार के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ बिजली के तार गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मौसम विभाग की माने तो 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली, जिसने कई जगहों पर तबाही मचा दी, वहीं झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

 

ये भी पढ़ेंदो-दिवसीय जतरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2023 सफलता पूर्वक सम्पन्न