पलामू : तोपचांची झील में रविवार को किसी युवक ने झलांग लगा ली है. यह खबर पूरे तोपचांची में फैल गई है. वहाँ के कुछ लोगों ने बीते रविवार सुबह तोपचांची झील के ऊपर कुछ कपड़े और जूते देखे. जिसके बाद तोपचांची बाजार से लोग झील पहुंचे और कपड़े व जूते से तोपचांची निवासी मो इमरान (21) वर्ष के रूप में पहचान की. वहीं इमरान के परिजन भी झील पहुंचे. परिजनों ने लड़के की पहचान कपड़े जूते से की. लेकिन झील में खोज के बाद भी इमरान का शव नहीं मिला. पुलिस ने गोताखोरों को भी बुलाया, लेकिन गोताखोर देर शाम तक तोपचांची झील नहीं पहुंचे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान ने झील में छलांग लगाई है. परिजनों ने बताया कि इमरान बीते शनिवार की रात को घर से बाहर अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए निकला था. लेकिन उसके बाद से ही उसका कुछ अता पता नहीं था. परिजनों ने कहा कि कहना मुश्किल है कि इमरान के साथ हुआ क्या है.
ये भी पढ़ें : इमरान के बाद बुशरा बीबी को मिली जमानत
आज तोपचांची पुलिस मामले को लेकर आगे तफ्तीश करने में जुट गयी है. पुलिस इमरान के कपड़े और जूते जब्त कर थाने ले गई. पुलिस इमरान के दोनों मित्र रुपेश कुमार व पंकज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इमरान के मित्र ने पुलिस को बताया कि इमरान ने रात को फोन करके बुलाया था. इमरान ने कहा था कि उसे प्रेमिका से मिलने जाना है. इसके बाद उसके दोनों मित्रों ने रात के 12 बजे झील के पास छोड़ दिया था. इसके बाद वह कहां गया पता नहीं चल रहा है. हालांकि पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस और परिजन नहीं समझ पा रहे हैं कि जब इमरान के कपड़े और जूते झील के पास ही हैं तो वह कहां गया. यदि उसने झील में छलांग लगाई तो मिला क्यों नहीं। पूरा घटनाक्रम गहरे राज में तब्दील होता नजर आ रहा है. हालांकि, झील की गहराई ज्यादा है और एरिया भी. ऐसे में अभी गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इमरान के साथ आखिर क्या हुआ. पुलिस, इमरान के दोस्तों के बयान को भी क्रॉस चेक कर रही है.