संक्रमण फैलाने के है पूरे इंतजाम…किचन को बनाया गोदाम तो वहीं परिसर बना पार्किंग

320

Ranchi : राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल सुपरस्पेशलिटी की हालत खस्ता है। मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा करने वाले अस्पताल में अव्यवस्था का प्रदर्शन शुरू हो गया है। अस्पताल का भूतल, जिसे कर्मचारियों और चिकित्सा पेशेवरों के लिए पार्किंग के रूप में नामित किया गया है। साथ ही किचन को गोदाम में तब्दील कर दिया गया है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। साथ ही वाहनों से निकलने वाले धुएं से मरीजों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। बावजूद सिविल सर्जन व अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में यह आश्चर्य की बात है कि क्या प्रबंधन किसी अवांछित घटना पर नजर रख रहा है। पहले से ही भर्ती मरीजों के साथ-साथ, आपातकालीन और शल्य चिकित्सा कक्ष प्रत्येक दिन बड़ी मात्रा में बायोमेडिकल अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं। उपयुक्त भण्डारण के बाद निस्तारण किया जाना है। हालांकि अस्पताल का बायोमेडिकल वेस्ट फिलहाल कुछ दिनों से स्ट्रक्चर के बाहर फेंका जा रहा है। परिसर में घूम रहे आवारा कुत्ते न केवल बायोमेडिकल वेस्ट से इसे दूषित कर रहे हैं। इसके बजाय संक्रमण पूरी तरह से डिजाइन द्वारा फैलाया गया है।

 

यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर..