झारखंड में कुछ जगहों पर बारिश और कुछ जगहों पर लू का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा मौसम

47

रांची : झारखंड में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक राज्य के कई जिलों में लू चलेगी. हीट वेव को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इसी दिन राज्य के पूर्वी भागों और मध्य भागों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव देखा जा रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. आज राज्य के कुछ पूर्वी भागों और मध्य भागों में झमाझम बारिश होने की संभावना है लेकिन बारिश से अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें : BJP के मानहानि मामले में राहुल गांधी की आज बेंगलुरु कोर्ट में पेशी

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची के अलावा खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, व पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के इन जिलों में हीट वेव की संभावना मौसम विभाग Weather Department के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में 7 जून से 10 जून के बीच लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं उत्तर-पश्चिमी, मध्य, दक्षिणी तथा उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों में हीट वेव की स्थिति देखी जाएगी. बता दें, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, रांची, बोकारो, गढ़वा, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, खूंटी, सिमडेगा, चतरा, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम में हीट वेव को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.