हीट-वेव से मरे लोगों के दाह संसकार के लिये लकड़िया पड़ी कम

93

बिहार में मौसम ने रुख बदला है। राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है। इसके बाद से लोगों को जानलेवा गर्मी से राहत मिली है लेकिन इससे पहले हीट वेव का कहर देखने के लिए मिला। बता दें कि हीट वेव के कारण से बिहार में करीब 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हीट वेव का सबसे ज्यादा असर भोजपुर जिले में देखने के लिए मिल रहा है। यहां कोरोना जैसे हालात अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सैकड़ों लोग लू की चपेट में आने से भर्ती हैं। वहीं कोरोना जैसे हालात शमसान घाटों पर भी है।

बीते तीन चार दिनों में यहां दाह संस्कार के लिए इतने शव आ रहे हैं कि लकड़ी की भी कमी होने लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लकड़ी बेचने वालों का कहना है कि अचानक दाह संस्कार के लिए ज्यादा शव आने की वजह से लकड़ियां कम पर रही है।

जानकारी के अनुसार तेज गर्मी, हिट वेव और लू की चपेट में आने की वजह से सदर अस्पताल और दूसरे अस्पतालों में 10 से 15 लोगों की मौत हो रही है जिसके बाद शव जलाने के लिए श्मशान घाट पर लगातार शव पहुंच रहा है। लकड़ी बेचने वालों के अनुसार एक शव जलाने के लिए चार से पांच क्विन्टल लकड़ी की आवश्यकता होती है। पहले या दो शव बमुश्किल आता था अब यह आंकड़ा 15 पार हो गया। इसके बाद लकड़ियों की पूर्ति में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।