आदर्श ग्राम सड़क निर्माण में मची है लूट, बिना सोलिंग के ढलाई जा रही है पीसीसी सड़क

293

चाईबासा : जैंतगढ़ पंचायत अंतर्गत दलपोसी ग्राम को आदर्श ग्राम घोषित की गई है। गांव के विकास के लिए कई योजनाएं चल रही है। पर संवेदकों की लूट की मंशा से आदर्श ग्राम के सपने पर तुषारापात हो रहा है। दलपोस पुराने टोला मे 500फीट की एक पीसीसी सड़क बन रही है। इस सड़क में मानकों और गुणवत्ता की पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है। भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा की ये सड़क झारखंड सरकार के लूट नीति का उदाहरण है। सड़क निर्माण कार्य में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। गुणवत्ता का नामो निशान नहीं।

 

ये भी पढ़ें :  सुख,शांति और समृद्धि के लिए झारखंड में हुई मां विपत्तारिणी की पूजा

 

कार्यस्थल पर कहीं भी बॉड नही लगाया गया है।ग्रामीणों को कार्य संबंधित किसी प्रकार की तकनीकी जानकारी भी नही दी गई है। सड़क निर्माण कार्य में बिना वेस्कोस सोलिंग के पी सी सी ढलाई की जा रही है।सड़क में बजरी गिट्टी का डस्ट एक इंच डाल कर उसके ऊपर प्लास्टिक बिछा कर ढलाई की जा रही है। निर्माण कार्य में मसाला भी घटिया स्तर का बनाया जा रहा है। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यपाल बेहरा ने कहा ये सड़क निर्माण कार्य लूट का पर्याय बन चुका है।बिना सोलिंग के,बिना बेस को मजबूत बनाए सड़क में ढलाई करने का मतलब है सरकारी संपत्ति का दोहन।सड़क के नीचे प्लास्टिक दे कर ढलाई करने का मतलब है समूचा सड़क कुछ दिन के बाद छिलका की तरह उखड़ जाएगी।सड़क के दोनो ओर खेत और गढ़े है। साइड मे भी मजबूती के साथ कोई फीलिंग नही की गई है।भाजपा नेता मंजीत कोड़ा और सत्यपाल बेहरा ने कहा सड़क निर्माण में लगे एजेंसी द्वारा पूना सड़क में सोलिंग कर मानकों का अनुपालन करते हुए कार्य करवाया जाए। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक के विरूद्ध करवाई की जाए।अन्यथा भाजपा इसके लिए आंदोलन को बाध्य होगी। इस संदर्भ में जैंत गढ़ पंचायत के मुखिया प्रवीण पिंगुवा ने कहा दलपोसी आदर्श ग्राम में योजना लाभुक समिति बना कर करना है।काम पूरी गुणवत्ता के साथ ग्रामीणों की निगरानी में होनी चाहिए। गुणवत्ता के साथ कोई समझोता नही होगा।