कोलकाता, सूत्रकार : भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि जब तक ममता मुख्यमंत्री रहेंगी तब तक बंगाल में उद्योग नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि ममता के मुख्यमंत्री रहते राज्य में उद्योग की कोई संभावना नहीं है।
गुरुवार को दिलीप ने कहा कि ममता बनर्जी हर उद्योग सम्मेलन में दो लालच दिखा रही हैं। वे कह रही हैं कि ताजपुर में बंदरगाह और पंचमी में खदान खुलेंगे। लाखों नौकरियां होंगी लेकिन दोनों में से किसी का भी अभी तक टेंडर नहीं हुआ है। वहां बंदरगाह बनाना संभव नहीं है। अब टेंडर बुलाया जा रहा है। अगर टेंडर दिया तो पहले क्यों नहीं दिया? आपने अडानी को क्यों बुलाया? जहां अडानी ने हाथ उठाया है, वहां कोई और हाथ डालता नजर नहीं आएगा।
अगर आपके PM साथ होते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता हैः मोहम्मद शमी
राज्य सरकार द्वारा आयोजित 2 दिवसीय व्यापार सम्मेलन बुधवार को कोलकाता में संपन्न हुआ। आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2 दिन में राज्य में 3 लाख 76 हजार 288 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इस दिन दिलीप ने मांग की कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि व्यापार सम्मेलन में किसने कितना पैसा लगाने का प्रस्ताव दिया है।
राज्य के उद्योग सम्मेलन के बाद विपक्ष हर बार निवेश के दावों पर संदेह जताता है। उन्होंने श्वेत पत्र प्रकाशित कर यह बताने की मांग की कि व्यापार सम्मेलन के माध्यम से आये प्रस्तावों में से कितने पर अमल हुआ है लेकिन फिर भी ममता बनर्जी की सरकार उस जानकारी को पारदर्शिता के साथ लोगों के सामने पेश नहीं कर सकी।