उधर पिता की अर्थी निकल रही थी, इधर बेटी ने मैट्रिक की परीक्षा दी

295

सूत्रकार, शिखा झा

गिरडीह : बुधवार को गिरडिह के बगोदर में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। बता दे की एक तरफ पिता की चिता जल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ बेटी परीक्षा दे रही थी। इस अजीबोगरीब मामले को जिसने भी देखा और सुना वह दंग रह गया। मामला बगोदर प्रखंड के कुसमरजा पंचायत के हरियाटांड़ का है। दरअसल, हरयाटांड़ निवासी द्वारिका यादव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। इसी बीच उनकी मौत हो गई। बुधवार को जहां एक ओर पिता की अर्थी निकल रही थी, वहीं दूसरी ओर बेटी मैट्रिक की परीक्षा के लिए घर से निकल रही थी। स्थानीय नदी में जहां पिता की चिता जल रही थी, वहीं दूसरी ओर बेटी निशा कुमारी बगोदर में मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। निशा बेको स्थित गोपालडीह उच्च विद्यालय बेको की छात्रा है और उसका केंद्र बगोदर स्थित आरकेबीएचआई कॉलेज ऑफ एजुकेशन में है। पिता की मौत के गम के बीच उसने बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा लिखी। निशा से पूछने पर उसने बताया कि परीक्षा ठीक गई है। बताया कि पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। निशा ने बताया कि वह दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है।

 

ये भी पढ़ें :  तंगहाली में अपने जिगर के टुकड़े को बेची..झारखंड की महिला