Jharkhand में आज से मौसम में होगा बदलाव, गर्मी से मिलेगी राहत

130

रांची : झारखंड में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है. सबसे ज्यादा असर कोल्हान में दिख रहा है. वहां कई जगहों पर लू चल रही है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. इधर, रविवार से मौसम में बदलाव हो सकता है. राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति भी सामान्य से तेज हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है. इसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत भी मिल सकती है.

 

ये भी पढ़ें :  हॉर्स ट्रेडिंग मामले में ADG अनुराग गुप्ता और अजय कुमार पर अब नहीं चलेगा केस

अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. शनिवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जो सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. इसका असर जनजीवन पर भी देखने को मिला. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.1, चाईबासा का 41 और सरायकेला-खरसावां का 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. डालटनगंज का तापमान भी 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र ने अनुमान जताया है कि 12 अप्रैल तक राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 7 और 8 अप्रैल को राजधानी में हल्के बादल छा सकते हैं. गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. 9 और 11 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, जबकि 10 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश की उम्मीद है. 9 अप्रैल को राज्य के दक्षिण (कोल्हान) और दक्षिण और मध्य (राजधानी और आसपास) में बारिश की उम्मीद है क्षेत्र) 10 अप्रैल को. 11 अप्रैल को भी राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना है.