19 अप्रैल को एसडीओ कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे मजदुर

मजदूरों ने कहा कि एजेंसी द्वारा सरकार का तय मजदूरी का भुगतान नही कर रहा है। कुछ मजदूरों को तो 16 घंटा तक काम ले रहा हैं और मात्र 50₹ दे रहा,19 को एसडीओ कार्यालय के समक्ष होगा प्रदर्शन

103

चाईबासा : सदर प्रखंड के डोबरों साईं मे मिड डे मिल मे कार्यरत मजदूरों के साथ बैठक हुआ जिसमे झारखण्ड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष सह जिला परिषद जॉन मिरन मुंडा शामिल हुए। मजदूरों ने कहा कि एजेंसी द्वारा सरकार का तय मजदूरी का भुगतान नही कर रहा है। कुछ मजदूरों को तो 16 घंटा तक काम ले रहा हैं और मात्र 50₹ दे रहा है। श्रम बिभाग मे शिकायत करने के बाद भी एक महीना हो गया लेकिन कोई बात नही बन रहा है ऐसे मे आंदोलन ही एक राश्ता है। जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि आज झारखण्ड से पलायन का मुख्य कारण यंहा मजदूरों से कम मजदूरी मे काम कराना और सरकार द्वारा भी ध्यान नही देना। सभी जगह मजदूरों को गुलामो कि तरह काम लिया जा रहा है। जब आवाज उठाया जाता है तो काम से बैठा दिया जाता है। हमारे वोट से जीतने वाले बिधायक सांसद को 2.50 लाख रु मानदेय चाहिए लेकिन मजदूरों को महगाई के हिसाब से मजदूरी भी नही मिलती अगर आज झारखण्ड मे केरल कि तरह 800₹ से ऊप्पर मजदूरी मिलती तो यंहा से कोई पलायन नही करता। Jmm सरकार सिर्फ वादा करती है पूरा नही करती। चुनाव से पहले रोजगार और नियोजन नीति लागु करने का बात कही थी लेकिन सरकार अपने वादे से काम नही कर रही है जिसका नतीजा है कि नौजवान पलायन कर रहें हैं। आज बड़ा बड़ा तालाब खोदा जा रहा है अगर मजदूरों से काम लिया जाता तो कितने लोंगो को रोजगार मिलता लेकिन कमीशन कमाने के लिए मशीनों से तालाब बनाया जा रहा हैं। आगामी 19 को एसडीओ ऑफिस के सामने धरना देकर सरकार का लागु मजदूरी दर का मांग किया जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें : कल छात्र संगठन के द्वारा किया जा सकता मुख्यमंत्री आवास घेराव