रांची : राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान मानसून कुछ कमजोर रहा. राजधानी समेत कुछ जगहों पर बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में 42.4 मिमी हुई, जबकि राजधानी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून अभी सक्रिय रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान भी पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. पिछले 24 घंटों की बारिश होने से राज्य में वर्षापात में कमी 40 फीसदी है. पूरे राज्य में एक जून से अब तक 148.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस अवधि में 246.2 मिमी बारिश होती है. ओडिशा और बंगाल के ऊपर साईक्लोनिक सर्कुलेशन बना मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और ओडिशा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन कायम है. इसके प्रभाव से राज्य में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान भी पूरे राज्य में बारिश होने का पूर्वानुमान है. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर भी अगले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. 6 जुलाई को भी यहां दिन में रुक- रुक कर हल्की बारिश हुई. यहां 9.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. रांची में एक जून से अब तक 135.5 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य वर्षापात 253.2 मिमी से 46 फीसदी कम है.
ये भी पढ़ें : झारखंड के लाल क्रिकेट सम्राट धोनी के फैंस खास तरीके से मना रहे उनका जन्मदिन