रांची में आज भी होगी बारिश, पूरे झारखंड में ऑरेंज अलर्ट

67

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटों में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गयी. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. वहीं, राज्य में सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 45.4 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान बोकारो में 22.5 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार के मौसम की बात करें तो आज भी राज्य में हल्की बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक मानसून ट्रफ है जो यूपी और बिहार के पार हो रहा है. इसका हल्का असर झारखंड में देखा जा रहा है. इसी वजह से कई जिलों में बारिश हो रही है. ऐसे में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ ही वज्रपात व तेज हवा से भी लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी रांची मे बारिश की हल्की संभावना है. दोपहर में बादल छाए रहेंगे और वज्रपात भी दर्ज किया जा सकता है. लेकिन, गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, पूरे राज्य में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी है. वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

ये भी पढ़ें : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी आज आईएएस मनीष रंजन से करेगी पूछताछ