शिव मंदिर के दानपेटी से चोरों ने ताला तोड़कर चुराए पैसे

195

जमेशदपुर : इन दिनो राज्य में चोरो के निशाने पर मंदिर नजर आ रहे है. लगातार कई दिनो से चोर मंदिरों को निशाना बनाकर सामानो के साथ साथ दान पेटी लेकर चपंत हो जा रहे है. कुछ ऐसा ही मामला जमेशदपुर के परसुडीह बाजार स्थित शिव मंदिर से भी आ रही है. जहां अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से पैसे की चोरी कर लिये. बताया जा रहा है कि दान पेटी को पिछले 5 सालों से खोला ही नहीं गया था. उसमें 5 सालों से लगातार पैसे जमा हो रहे थे. शुक्रवार की सुबह को जब पुजारी हर रोड की तरह मंदिर में आया तो उसने देखा कि मंदिर का दान पेटी खुला हुआ था और रखे सारे पैसे गायब थे. दान पेटी का ताला भी वहीं पास में तोडने के बाद फेंक दिया गया था. पूजारी ने मामले की सूचना मंदिर कमेटी के लोगों को दी. मंदिर की कोर कमेटी चोरी की घटना के संबंध में जानने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं मंदिर कमेटी ने चोरी की घटना के संबंध में परसुडीह थाना को जानकारी दे दी है. वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि परसुडीह बाजार में नशेडी और जुआरियों का अड्डा बना रहता है. जिसकी वजह से आये दिन हाट बाजार में छोटी-मोटी चोरी की घटना होती रहती है. इसलिए दुकानदारों को अंदेशा है कि ये घटना को भी नशेडी और जुआरियों ने ही अंजाम दिया है. इसके साथ ही वहां के लोग पुलिस प्रशासन से हाट-बाजार में रोजाना गश्ती की मांग कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें : Twitter : अमिताभ ,विराट, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों पर ट्विटर का एक्शन