WhatsApp का ये फीचर बचाएगा आपको ऑनलाइन स्पैम से !

फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए वॉट्सऐप एक Silence Unknown Callers (मौन अज्ञात कॉलर्स ) फीचर लेकर आने वाला है

103

कोलकाता। आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऑनलाइन स्पैम करने वाले Spammers अब वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज करके यूजर्स को लाखों का चूना लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CM ममता के परिवार का एक सदस्य एडिनोवायरस से संक्रमित

इस तरह के फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए वॉट्सऐप एक Silence Unknown Callers(मौन अज्ञात कॉलर्स ) फीचर लेकर आने वाला है इसमें यूजर अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल को म्यूट कर सकेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में इस फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर यूजर्स को Unknown नंबर्स से आने वाले कॉल्स से बचा सकता है। इस फीचर को इनेबल करने के बाद अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स म्यूट हो जाएंगे। ऐसे में आप इन म्यूट कॉल्स को नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल्स टैब में देख सकेंगे। इसकी मदद से ये पता चल जाएगा कि किसने कॉल किया था। ऐसे में इस फीचर की मदद से फ्रॉड कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोगों से भी छुटकारा मिल सकेगा और धोखाधड़ी के मामले में कमी भी आएगी।

बता दें कि पिछले साल वॉट्सऐप ने WhatsApp Community फीचर को लॉन्च किया था जो ग्रुप एडमिन्स को एक जैसे ग्रुप्स को एक जगह सेट करने में मदद करता है। हालांकि इस फीचर में एक बड़ी कमी देखने को मिली थी। दरअसल इस फीचर की वजह से एक साथ ऐड किए गए ग्रुप्स के मेंबर्स एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर देख सकते हैं। ऐसे में स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई। लेकिन अब वॉट्सऐप ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एक फीचर पर काम शुरू कर दिया है, फिलहाल ये फीचर अभी तक लाया नहीं गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ऐप के सेटिंग्स में ‘Silence Unknown Callers’ के लिए एक ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स इसे इनेबल करके अनचाही कॉल से छुटकारा पा सकते हैं।