रांची : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करनें के लिए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की ओर से चुनाव को लेकर माथा पच्ची शुरु कर दी गई है. माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में ही लोकसभा और विधान सभा का चुनाव पार्टी लड़ेगी. वहीं दूसरी ओर इस बात की चर्चा भी भाजपा के अंदर हो रही है कि वर्तमान समय में संगठन कमजोर हुआ है. पार्टी में कई गुट अपने-अपने हिसाब से काम कर रहे हैं. पार्टी के कई वैसे कार्यकर्त्ता जिन्होंने जब प्रदेश में पार्टी का संगठन कमजोर था. तब पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया था. वैसे कार्यकर्त्ता वर्तमान में पार्टी में अहमियत नहीं मिलने की वजह से पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के दौरान 34 किलो के 5-5 IED विस्फोटक बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैसे कई कार्यकर्त्ता भले ही पार्टी का खुलकर विरोध नहीं कर रहे है. लेकिन इन कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी से दूरी बना ली है. चाहे वो महानगर का संगठन हो या प्रदेश स्तर का हर तरफ पार्टी के कई कार्यकर्त्ता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी की चुनावी नैया कैसे पार होगी. इस बात की चर्चा भी अब पार्टी में हो रही है. प्रदेश से लेकर मंडल और अन्य प्रकोष्ठ को कैसे मजबूत किया जाये. इस पर पार्टी को गंभीरता से सोचना होगा. झारखंड में भाजपा के 12 सांसद है. इनमें कई वैसे सांसद भी हैं. जो ,लोकसभा चुनाव जितने के बाद जनता के बीच किये गये वादो को पूरा करने में असफल माने जा रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रतिवर्ष एक-एक गांव को गोद लेकर आदर्श गांव बनाने को कहा था. इसके साथ क्षेत्र की जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर जनता के सेवक बनकर कार्य करने की बात कही थी. अब वैसे सांसदों को चिह्नित करनें के साथ सांसदों के प्रोग्रेस कार्ड को देखा जा रहा है.