धनबाद में इस तरह होता है कोयले का अवैध उत्खनन

176

धनबाद : धनबाद कोयलांचल में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इसे रोकने का काम BCCL, CISF, पुलिस तीनो की है। लेकिन सभी ने अपनी आँखें बंद कर रखी है। अवैध खनन में लगातार गरीब मजदूरों की जाने जा रही है। मगर पैसों की खनक के आगे यह अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भौरा 4 ए पेच में अवैध खनन के दौरान चाल धसने की घटना हुई। जिसमें दर्जनों लोग दब गए। वही 3 लोगो की मौत हो गई। घटना में 10 साल के जितेंद्र के साथ 25 वर्षीय युवक और एक बुजुर्ग महिला की जान गई है। घटना की जानकारी भौरा ओपी व स्थानीय लोगो को मिली। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगो ने मलबे से दबे लोगो को बाहर निकाला और इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।

 

ये भी पढ़ें :  टाटा-कालिंगनगर कोरिडोर के विरुद्ध पदयात्रा को कोल्हान भूमि बचाओ समिति का समर्थन

 

मुआवजा की मांग को लेकर किया घेराव : 

वही मृतक बच्चे के शव को रखकर परिजन और ग्रामीण BCCL क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर कार्रवाई ओर मुवावज़ा को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय का मुख्य गेट भी जाम कर दिए। बता दे कि इस घटना से ग्रामीणो में आक्रोश है। मृतक की माँ ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार करने वाले उसके बेटे को माइंस ले जाते थे। जिसकी वजह से इस घटना में उसके बच्चे की मौत हो गई। वही कई लोग घायल हो गये। महिला ने दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग है। वही GM SS DAS ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताया। वही CO ने कहा चाल धँसने की सूचना मिली थी। BCCL से जानकारी ली जा रही है। जो दोषी होंगे नियमानुसार उन लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी। वही शव के साथ धरना पर बैठे झरिया विधायक समर्थक सुबोध सिंह ने कहा की विधायक एवं जनता मजदूर संघ के नेता हर्ष सिंह के पहल पर BCCL मैनेजमेंट के द्वारा बच्चे की मां को ₹210000 की सहायता राशि मुआवजा के तौर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोयला तस्कर स्थानीय पुलिस और BCCL मैनेजमेंट की मिलीभगत से काफी समय से अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए। आखिरकार इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है क्या दोषियों को सजा मिल पाएगा या हर बार की तरह इस बार भी उन्हें वैसे ही छोड़ दिया जाएगा।