Cricketer जडेजा की पत्नी और भाजपा सांसद पूनम में ऐसे हुआ तू-तू मैं-मैं….

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को आया गुस्सा

168

गुजरात/रांची : गुजरात मॉडल और गुजरात में अपनी पार्टी का शान अनुशासन का गुण गाते भाजपा फूले नहीं समाती। भाजपा का दावा होता है कि उनकी पार्टी अनुशासन और न्यायप्रिय है। लेकिन पार्टी को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब गुजरात की भरी सभा में दो दिग्गज छोटे- छोटे कार्यकर्ताओं के सामने तू तू मैं मैं करने लगें। बता दे कि गुजरात के जामनगर शहर में तीन महिला भाजपा नेताओं द्वारा एक कार्यक्रम में बखेड़ा खड़ा कर दिया गया। इनमें से एक जामनगर नार्थ से विधायक और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा हैं। दरअसल, जामनगर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसी दौरान रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीनाबेन कोठारी के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। ऐसे में जामनगर की सांसद पूनम माडम को बीच बचाव में आना पड़ा, लेकिन रिवाबा जडेजा उनसे भी भिड़ गईं। घटना से जामनगर बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी अनुसार, रिवाबा जडेजा और जामनगर मेयर बीना कोठारी के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने लगा। बात यहां तक पहुंच गई कि मेयर बीना ने रिवाबा से यह तक कह डाला कि औकात में रहना, ज्यादा स्मार्ट न बने। इतना सुनना था कि रिवाबा भी भड़क उठीं और मेयर को सुनाने लगीं। जब स्थानीय सांसद पूनम माडम मामले में बीच बचाव करने आईं, तो रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उन्हें यह कह डाला कि ये सब विवाद उन्ही ही वजह से हुआ है।

वायरल वीडियो में देखा गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की उपस्थिति में तीनों महिला बीजेपी नेता आपस में भिड़ गईं। वीडियो में सांसद पर मुद्दे को गरमाने का आरोप लगाते हुए रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने पूनम माडम से कहा कि आप ही हैं जिन्होंने इस मुद्दे को सुलगाया और अब आप ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थान पर आपने मेरे लिए स्मार्ट, ओवर स्मार्ट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।

 

ये भी पढ़ें : गर्भपात संभव है या नहीं, मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश