नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है। भाजपा सहित गठबंधन दलों के सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया गया है। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है। इस क्रम में सबसे अमीर मंत्री की भी चर्चा हो रही है। टीडीपी सांसद डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी मोदी 3.0 में शामिल होने वाले सबसे अमीर मंत्री बन गए हैं। उनकी संपत्ति 5,700 करोड़ रुपये है। वह लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार भी थे। उन्होंने सभी 8390 उम्मीदवारों के बीच सबसे अधिक संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये की घोषणा अपने नोमिनेशन में की थी। जीते हुए लोकसभा सांसदों में से छठे नंबर पर सबसे ज्यादा संपत्ति के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति है। उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मध्य प्रदेश से जीते सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें : 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 2013 से था पुलिस के रडार पर