ये पीएम मोदी की जीत है ना की बीजेपी की और आरएसएस कीः अधीर रंजन चौधरी

46

नई दिल्ली ः आज से संसद का शीतकालिन सत्र शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने सबसे पहले संवाददाताओं को संबोधित किया। संसद सत्र शुरू होते ही बवाल भी मचा। इसके अलावा पहले ही दिन तीन राज्यों में जीत से बीजेपी के सांसद पूरी तरह से उत्साहित नजर आए। और पीएम मोदी के संसद में आते ही उन्होंने बार-बार मोदी सरकार के नारे कई मिनट तक लगाते रहे। अब इस पर विपक्षी नेताओं भी बयान देना शुरू कर दिया है। लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी सांसदों को निशाने पर लिया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था?… वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं… भाजपा के पास प्रधानमंत्री के आलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की नहीं मोदी जी की जीत है, उन्हें यह मान लेना चाहिए।”

“भाजपा एक ही नारा लगाती है कि यह PM मोदी की जीत है इसलिए जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि यह PM मोदी की जीत है…लेकिन मेरे कहने का मतलब था कि PM मोदी खुद कहते हैं कि यह किसानों, बेरोजगारों और सुशासन की जीत है और आज वे(BJP) PM मोदी की बात न मानते हुए कह रहे हैं कि यह PM मोदी की जीत है, तो वे खुद तय कर लें कि किसकी जीत है?”