छात्रों को आधुनिक हथियारों से प्रशिक्षण दे रहा असम का यह स्कूल

191

ब्यूरो रांची : असम! जी हां, जिसकी राजधानी दिसपुर है यह हमेशा चर्चा में रहा है। कभी चाय पत्ती उत्पादन को लेकर या उग्रवादियों द्वारा अलगाववाद को लेकर, विवाद से इसका चोली दामन का रिश्ता रहा है। हाल ही के दिनों में असम के स्कूलों में हथियार प्रशिक्षण चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जाता है की राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी थी जिसमें युवाओं को छोटी बंदूकों सहित हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था, जिसके बाद असम पुलिस ने दरांग जिले के एक स्कूल में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है। मंगलदाई पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार दरांग पुलिस ने ट्वीट किया, महर्षि विद्या मंदिर, एक शिविर के दौरान मंगलदाई में राष्ट्रीय बजरंग दल ने हथियार चलाने की भी प्रशिक्षण दिया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले वायरल एक वीडियो देखने के बाद पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने दरांग जिले के पुलिस अधीक्षक को मामला दर्ज निर्देश दिया था। इसके साथ ही कथित तौर पर हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। कथित तौर पर बजरंग दल के सदस्यों को स्कूल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण देते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। उल्लेखनीय है कि बजरंग दल ने कहा कि जिले के मोरनोई गांव में आयोजित शिविर में 350 युवाओं को बंदूकें चलाने, मार्शल आर्ट के अलावा कला, राजनीति और आध्यात्मिकता का पाठ सीखने का प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रशिक्षण देने के मुद्दे पर राज्यव्यापी प्रतिक्रिया सामने आई। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलकों में भी व्यापक बहस छिड़ गई है. कई विपक्षी नेताओं ने बजरंग दल की गतिविधियों पर असंतोष जताया और असम पुलिस की भूमिका की आलोचना की।

 

ये भी पढ़ें : Company ऐसे यूजर्स को कर रही ब्लॉक, YouTube Ads Blocker यूज करना पड़ेगा महंगा