रामगढ़ में तस्करी के तीन आरोपित गिरफ्तार, 115 किलो गांजा बरामद

189

रामगढ़ : जिले के पतरातू में पुलिस ने 115 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि भुरकुंडा के सुंदर नगर में ब्रजेश खरवार उर्फ विक्की खरवार गांजे की तस्करी कर रहा है। बृजेश ने पुलिस को बताया कि स्मगलिंग के धंधे में पटेल नगर निवासी रंजीत यादव उर्फ रंजीत राय भी शामिल है। पुलिस की एक दूसरी टीम ने रंजीत राय के घर की तलाशी ली। दोनों के घर से पुलिस ने 115 किलो गांजा जब्त किया। इस कांड में पटेल नगर से ही एक अन्य तस्कर राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को दी।

 

ये भी पढ़ें : गुमला की 25 आदिवासी छात्राएं एक्सपोजर विजिट के लिए इसरो रवाना