चुनाव के सात दिन बाद तीन बैलट बॉक्स बरामद

61

 

मालदा : पंचायत चुनाव खत्म हुए सात दिन बीत चुके हैं। डीसीआरसी केंद्रों से अभी भी मतपत्र बरामद हो रहे हैं। मालदा के गाजोल में हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात गाजोल के हाजिनाकु मोहम्मद हाई स्कूल के डीसीआरसी केंद्र से तीन मतपेटियां बरामद की गईं। शिक्षकों ने सोमवार रात स्कूल के कमरा नंबर 107 में तीन मतपेटियां पड़ी मिलीं। उन्होंने यह बात प्रधानाध्यापक को बतायी। इसके बाद इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी।

इस संबंध में बीजेपी नेतृत्व ने कहा कि ”तीन मतपेटियां मिली हैं। माना जा रहा है कि यह बूथ नंबर 83 है। यह यहां मतदान के दिन बूथ से प्राप्त हुआ है। इसे लेकर उस दिन काफी हंगामा मच गया था लेकिन यह कहीं नहीं मिला।” इसे लेकर उन्होंने सवाल उठाया कि ” यह अचानक कहां से मिल गया?” ऐसा लगता है जैसे कोई इसे उठा ले गया फिर यहां रखकर चला गया। अन्यथा, जो खो गया था वह अचानक कैसे मिलेगा?”

हालांकि, तृणमूल का कहना है कि ”स्कूल अधिकारियों ने बीडीओ को लिखित रूप से सूचित कर दिया है। हमें भी अभी जानकारी हुई है। यहां तीन बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया। हालांकि, अभी तक बीडीओ की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं, नदिया के कृष्णगंज में वोटिंग बैलेट पेपर बरामद होने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बरामद मतपत्रों पर हस्ताक्षर और मोहरें लगी हैं। आरोप है कि ये मतगणना केंद्र से लूटे गए वैध मतपत्र हैं। मंगलवार सुबह एक बच्चे ने इन मतपत्रों को नदिया के कृष्णगंज में माथाभांगा नदी के किनारे पड़े देखा। बाद में यह खबर इलाके में फैल गयी। कृष्णगंज ग्राम पंचायत प्रमुख और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।