चतरा में तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन

वृक्षारोपण कर महोत्सव को बनाया गया यादगार

76

चतरा: आज से शुरू हुए तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ  किया गया। महोत्सव का उद्घाटन श्रम नियोजन सह प्रशिक्षण कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता,सांसद सुनील कुमार सिंह तथा सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस मौके पर डीसी अबु इमरान,एसपी राकेश रंजन,डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी  व अन्य लोग मौजूद थे।

इस दौरान उद्घाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सभी अतिथियों का मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने स्वागत किया। जिसके बाद अतिथियों ने मां भद्रकाली के समक्ष माथा टेककर राज्य व चतरा जिलेवासियों के अमन शांति की कामना‌ की।

मंत्री ने कहा कि दो सालों तक महामारी कोरोना की बाधाओं के बाद आज पहली बार महोत्सव का भव्य तरीके से आयोजन हुआ है।

मंत्री ने कहा  कि जिले के टंडवा में सुप्रसिद्ध चुन्दरूधाम,कुन्दा में महादेव व  गिद्धौर में मां बागेश्वरी मंदिर है। ऐसे में इटखोरी की भांति इन स्थानों में भी आयोजन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: चैंबर ऑफ कॉमर्स की हड़ताल खत्म,

मीटिंग के बाद लिया गया फैसला