वृद्धाश्रम में दो घंटे के अंदर तीन बुजुर्गों की मौत, मचा हड़कंप

56

धनबाद : दिल को झकझोर देने वाली खबर झारखंड के धनबाद जिले से आई है, जहां साबलपुर सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित सरकारी ओल्ड एज होम में रह रहे तीन बुजुर्गों की दो घंटे के अंतराल में मंगलवार को मौत हो गयी। मौत का कारण लू लगना बताया गया। दूसरी तरफ, मीडिया में खबर आने के बाद गुरुवार को दो सदस्यीय प्रशासनिक टीम ने मामले की जांच की। जांच टीम के समक्ष सभी ने कहा कि, चारों बुजुर्गों की मौत सामान्य थी। उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने गुरुवार को बताया कि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को ओल्ड एज होम भेजा गया था। वहां बुजुर्गों से बातचीत की। साथ ही संचालकों से भी बातचीत कर बयान लिया गया। बुजुर्गों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को कई सामाजिक संगठन आगे आये और वृद्धाआश्रम में अपनी ओर से दो कूलर, इंवर्टर व बैट्री लगवाये। उन लोगों ने बताया कि, खबर पढ़कर वे मर्माहत हुए और एक नागरिक के कर्तव्य का पालन करते हुए अपने खर्च से वहां कूलर, इंवर्टर व बैट्री की व्यवस्था की। उनकी कोशिश है कि बुजुर्गों को राहत मिले। यही नहीं सरकारी डॉक्टर भी पहुंचे और एक-एक बुजुर्ग की मेडिकल जांच की। हालांकि आज भी ओल्ड एज होम में तीन बुजुर्गों की हालत नाजुक है। प्रशासनिक स्तर पर भी ओल्ड एज होम में और सुविधाएं बहाल करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें : एनएसएस स्वयंसेवकों ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली