ईडी की छापेमारी को लेकर तीन एफआईआर दर्ज

47

कोलकाता,: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के बाद जहां राज्य में राजनीति गरमाई है और विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ईडी के संदेशखाली में छापेमारी को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गईं है। एक एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है तो वहीं, दूसरी एफआईआर टीएमसी लीडर शाहजहां शेख की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें बिना कोई दस्तावेज दिए घर का ताला तोड़ने का आरोप लगाया गया है। तीसरी एफआईआर बंगाल पुलिस ने खुद से दर्ज की है। पुलिस ने स्वंत संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर पुलिस ने मीडिया संस्थाओं द्वारा हमले की शिकायत के बाद दर्ज की है।  इधर ईडी ने हमले के बाद बंगाल में राशन घोटाले को लेकर अपनी कार्रवाई जारी रखी है। शंकर आद्या और शाहजहां शेख दोनों राज्य के पूर्व पूर्व खाद्य मंत्री और वर्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक उर्फ बालू के करीबी बताए जाते हैं। इस मामले में बालू को ईडी ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में वे जेल में हैं।