जमशेदपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बच्चों समेत तीन की मौत

54

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर हाल्ट के समीप शुक्रवार तड़के तीन बजे हावड़ा की ओर वाली ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गई. लोको पायलट ने तत्काल इसकी सूचना गोविंदपुर हाल्ट के स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद गोविंदपुर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में एक बच्ची की उम्र पांच साल और एक की तीन साल के लगभग है. वहीं व्यक्ति की उम्र 30 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतकों की पहचान कराने की भी कोशिश की पर सभी ने पहचानने से इंकार कर दिया. पुलिस ने आस-पास के थानों को सूचित कर लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है. मालगाड़ी से हुई टक्कर इधर, मामले को लेकर गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सुबह तीन बजे फोन पर घटना की सूचना दी. सूचना पर वे खुद घटनास्थल पहुंचे थे. घटना गोविंदपुर हाल्ट से थोड़ी दूरी पर हुई है. पुलिस आत्महत्या के बिंदू पर भी जांच कर रही है. शवों को देखकर लगता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. शव की पहचान के लिए आस-पास के लोगों की मदद ली जा रही है. पहचान होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : लातेहार में अजगर को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा गया