भयानक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

120

मुर्शिदाबाद : इलाज करा कर घर लौट रहे एक परिवार के तीन सदस्यों की भयानक सड़क हादसे में मौत हो गई। उक्त घटना गुरुवार को बर्दवान के हल्दिया-फरक्का बादशाही मार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान मदन मल्लिक (56), बादशाह मल्लिक (42) और चांद शेख (60) के रूप में हुई है। वे सभी मुर्शिदाबाद के बड़ंचा के फुलिया गांव के रहने वाले थे। घटना को लेकर पुर्व बर्दवान के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें : रिक्शा चालक ने किया धारदार हथियार से हमला, छह लोग घायल

स्थानीय सूत्रों के अनुसार फुलिया गांव के पांच लोग गुरुवार सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज इलाज कराने गये थे। वहां से लौटते समय केतुग्राम में यात्रियों के लदा चारपहिया वाहन गैस टैंकर से टकरा गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पांच घायलों को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। इसी बीच चंपा बीबी (35) और परवेज हुसैन (35) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों को कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।