केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। एक होटल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार ये लोग मूल रूप से केरल के रहने वाले है लेकिन कुछ सालों चेन्नई में रह रहे हैं। पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों के शव होटल के कमरे में लटके पाए गए है।
होटल स्टाफ के अनुसार परिवार कुछ दिन पहले ही होटल में रुकने आया था। कमरे में हलचल न होने पर स्टाफ ने दरवाज खटखाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्हें फोन किया गया फिर भी कोई जवाब नहीं मिला जिसके उन्होंने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सुसाइड का मामला है। उन्होंने कहा कि रूम में मिले दस्तावेजों के अनुसार परिवार केरल का रहने वाला था, जो कुछ दिन पहले चेन्नई में बस गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसके अनुसार परिवार ने आर्थिक परेशानियों के कारण आत्महत्या की है।
हाल ही में केरल जैसा एक ओर मामला सामने आया था। जहां एक व्यक्ति की सूटकेस में लाश मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसका किसी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। उसके साथ उसे होटल के सीसीटीवी में देखा भी गया था। पुलिस ने इस मामले में चार लोग को अरेस्ट किया था।