अफीम तस्करी करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, 3767 किलो अफीम बरामद
बरामद किए गए 208 बोरा डोडा का वजन कुल 3767 किलोग्राम था।
सूत्रकार, शिखा झा
खूंटी : खूंटी जिले में पुलिस प्रशासन ने अफीम की फसल को नष्ट करने का सराहनीय काम किया, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र में अब भी डोडा नियमित रूप से मिल रहा है। मुरहू पुलिस को इलाके में डोडा भारी मात्रा में मिला है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर छापेमारी के दौरान जाल बिछाकर न सिर्फ डोडा को पकड़ा, बल्कि तीन संदिग्धों को हिरासत में भी लिया। ऐसे में डोडा और अफीम के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
अफीम के साथ तीन तस्करों को पकड़ा :
डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान अमन कुमार को दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर तीन तस्करों को डोडा से लदे एक पिकअप ट्रक और तीन मोबाइल फोन सहित हिरासत में लिया है. खूंटी डीएसपी के मुताबिक मुरहू थाना क्षेत्र के दोंडाडीह से 500 मीटर दूर जंगल के पास बड़ी मात्रा में डोडा फेंका गया है और डोडा को पिकअप ट्रक से खाने की योजना बनाई जा रही है। इसकी सूचना एसपी को गुपचुप तरीके से एसपी ने दी, जिन्होंने इसका खुलासा भी किया। इस सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में मुरहू सैको थाने की टीम गठित कर लक्षित क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पिक-अप ट्रक में लोड डोडा के 20 बैग और डंप किए गए 188 बैग डोडा बरामद हुए। बरामद किए गए 208 बोरा डोडा का वजन कुल 3767 किलोग्राम था।जिन तस्करों को हिरासत में लिया गया है उनमें इत्ती गांव के सीनू हस्सा पूर्ति उर्फ बिरसा, कुलीपिडी गांव के मुची कंदिर उर्फ सानिका और बरकेला गांव के सुंदरा ओडेया उर्फ मंगरा शामिल हैं। इन सभी के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि छापेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर शाहिद रजा, मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुड्डू, सायको थाना प्रभारी रितेश महतो के साथ ही मुरहू और सायको थाना के कर्मी शामिल थ।
इसे भी पढ़ें : CM Sarthi Yojana: झारखंड में बेरोजगारों को अप्रैल से मिलेगी प्रोत्साहन राशि