30 डिग्री में प्रिंस विलियम्स के सामने बेहोश हुए तीन रॉयल गार्ड्स

106

लंदन में किंग चार्ल्स के जन्मदिन के मौके पर निकलने वाली परेड की तैयारी कर रहे रॉयल गार्ड्स के 3 सैनिक बेहोश हो गये। बताया जा रहा है कि सैनिकों ने लगभग 30 डिग्री सेल्सियस की लंदन की गर्मी में ऊनी वर्दी और भालू की खाल की टोपी पहन रखी थी। बताया जा रहा है कि इस वेशभूषा की वजह से ये सभी गार्ड्स बेहोश गिर पड़े।

विदेशी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में इस साल पहली बार तापमान 30 डिग्री के पार चली गयी है। ऐसे में परेड की तैयारी कर रहे तीन जवान अचानक एक के बाद एक कर मैदान पर ही गिर गए। वहीं प्रिंस विलियम ने घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि आज इतनी गर्मी में भी रिहर्सल में हिस्सा लेने वाले हर सैनिक का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुश्किल वक्त पर भी आप सभी ने सच में बहुत अच्छा काम किया।

साथ ही एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस तरह के आयोजन में जो मेहनत और तैयारी होती है, उसका श्रेय इसमें शामिल सभी लोगों को जाता है। खासकर इस भीषण गर्मी में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवानों के बेहोश होने के दौरान प्रिंस विलियम भी वहां मौजूद थे।