बकरीद और जगन्नाथपुर घूरती रथ मेला को लेकर सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

170

रांची : बकरीद और जगन्नाथपुर घुरती रथ मेला 29 जून को है। इसको – लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में दो हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, रैप, आइआरबी, जैप, जिला पुलिस के हथियार बंद वे डंडा पार्टी को लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सघन गश्त लगाएं। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आने पर उन्हें तुरंत हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। धार्मिक स्थलों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। माहौल बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और व्हाट्सएप ग्रप पर भी पुलिस की विशेष नजर रखेगी। पुलिस अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी। एसएसपी ने बताया कि जगन्नाथपुर मेला और उसके आसपास इलाके में भी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरा से मॉनिटरिंग होगी।

 

ये भी पढ़ें :  ED ने अपने ही पूर्व निदेशक के घर की छापामारी