टाइटैनिक जैसा हुआ टाइटन का हश्र

113

ओशनगेट की एक पन्डुब्बी टाइटन जो अटलांटिक महासागर में डूबी टाइटैनिक को देखने के लिये निकली थी उसे लेकर एक बेहद दुखद खबर आ रही है। अमेरिकी तट रक्षक और ओशनगेट संगठन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि सभी पांच गोताखोरों की मौत हो गई है।

ओशनगेट ने एक बयान में कहा है कि “हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाउद और उनके बेटे सुलेमान दाउद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट हमेशा के लिए खो गए हैं।” वे काफी साहसी थे। हम इन पांचों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और हम उनके परिवारों के साथ हैं। हमारा हर सदस्य बहुत दुखी है। विभिन्न देशों के कई संगठनों के अनगिनत पुरुषों और महिलाओं ने उन्हें खोजने के लिए कड़ी मेहनत की है। पूरा ओसियनगेट परिवार उनका बेहद आभारी है।

अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों ने कहा कि टाइटैनिक के मलबे के पास मिले मलबे में ओशनगेट की टाइटन पनडुब्बी के पांच बड़े टुकड़ों की पहचान की गई है। इनमें नोज कोन, प्रेशर हॉल का बाहरी हिस्सा, लैंडिंग फ्रेम और पिछला कवर शामिल हैं। अमेरिकी तट रक्षक रियर एडमिरल जॉन मैगर ने कहा, ‘मलबे से ऐसा प्रतीत होता है कि पनडुब्बी दबाव कक्ष की विफलता के कारण नष्ट हो गई। तटरक्षक बल और संपूर्ण एकीकृत कमान की ओर से, मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ितों के अवशेष बरामद होने की संभावना बहुत कम है कारण घटनास्थल का माहौल बेहद प्रतिकूल है। हालांकि समुद्र के नीचे तलाश जारी रहेगी। मैगर ने कहा कि यह जानना असंभव है कि पनडुब्बी में कब विस्फोट हुआ।

विशेषज्ञों के मुताबिक इतनी गहराई में पानी में जबरदस्त दबाव के कारण पनडुब्बी में दरार आ गई और पूरी पनडुब्बी फट गई। इससे पहले कि उन्हें पता चलता, जहाज पर सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई। कारण उस गहराई पर पानी का दबाव समुद्र तल से कम से कम 400 गुना अधिक होता है। पिछले कुछ दिनों से विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे थे कि ऐसा कुछ हुआ है।