दिलीप घोष के भिखारी वाले बयान के बाद से टीएमसी हमलावर

भाजपा नेता हर समय करते हैं राज्य की जनता का अपमानः सांसद डॉ. दस्तीदार

89

कोलकाताः अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को दुर्गापुर में आयोजित एक सभा में मुफ्त राशन की योजना पर टिप्पणी करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला।

इस दौरान उन्होंने बंगाल के लोगों की तुलना भिखारियों से कर दी है। इसके बाद राज्य की राजनीति में बवाल मच गया है।

इस बिगड़े बोल के बाद तृणमूल कांग्रेस ने दिलीप घोष पर हमला बोलना शुरू कर दिया है और इसे राज्य के लोगों का अपमान करार दिया है।

उन्होंने कहा कि देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। एक वर्ष और मिलेगा। ममता बनर्जी के सांसद यह कहते फिर रहे हैं कि केंद्र सरकार इस पहल को बंद कर देगी।

वे लोग इस तरह की बातें कहना बंद करें। सबको भिखारी बना दिया है। ममता बनर्जी या राज्य सरकार 2 रुपये प्रति किलो चावल नहीं देती वह केंद्र देता है।

दिलीप घोष ने कहा कि वे सब चोर हैं, लेकिन आपको राशन से चावल दिया। कपड़े दिए कहीं कुछ पैसे दिए। दीदी हर महीने 500 रुपए दे रही हैं। लोग उन्हें वोट दे रहे हैं और ये 5 साल से लूट रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि 500 रुपये को लेकर लक्ष्मी भंडार परियोजना के लिए महिलाएं पूरे दिन धूप में बच्चों के साथ लाइन में खड़ी रहती हैं। हम कितने भिखारी हो गए हैं! क्योंकि हमें जब कहीं से कुछ नहीं आता तो ये बस 500 रुपये ही ठीक है।

वहीं, दूसरी ओर दिलीप घोष के इस बयान के बाद तृणमूल ने आवाज उठाई है। राज्य के मंत्री डॉ.शशि पांजा ने भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा को बेशर्म पार्टी बताया है।

वहीं, बारासात की तृणमूल सांसद डॉ. काकुली घोष दस्तीदार ने बिना नाम लिए दिलीप पर हमलावार दिखीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बंगाल की जनता को भिखारी कहा है। भाजपा नेता हर समय लोगों का अपमान करते हैं।