चुनाव आयोग पर टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के बिगड़े बोल

ईसी को स्कूल में बैठाएं, कहें प्रसून बनर्जी को बुला रहा हूं

55

कोलकाता, सूत्रकार : पश्चिम बंगाल के उत्तर मालदह सीट से तृणमूल कांग्रेस के  मौजूदा उम्मीदवार और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रसून बनर्जी अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय बलों और चुनाव आयोग को चेतावनी दी है। उनके बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएसएफ, अर्धसैनिक बलों से कह रहा हूं कि कानून के दायरे में रहें। हम भी कानून के दायरे में रहेंगे। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों। अगर अर्धसैनिक बल डराने की कोशिश करेंगे तो मैं यहां हूं।

टीएमसी सांसद ने तृणमूल समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को स्कूलों में बैठाया जाना चाहिए। उन्हें पानी दें। उनकी उपेक्षा न करें। बूट, एके 47, एसएलआर का कोई उपयोग नहीं है। उन्होंने कहा कि बस इतना कहें कि मैं प्रसून बनर्जी को बुला रहा हूं। वह आधे घंटे में आ रहे हैं। वह सभी कानूनों को समझ जाएंगे। देखने वाला सब कुछ समझ जाएगा।