TMC ने BJP नेता विजयवर्गीय के बयान की निंदा

बीजेपी नेता एक राक्षसी के साथ महिलाओं की तुलना कर रहे हैं : डॉ शशि पांजा

94

कोलकाताः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं को लेकर दिये गये विवादित बयान की तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी) ने कड़ी आलोचना की है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हनुमान जयंती के मौके पर इंदौर आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर विवाद में घिर गये हैं। कभी बंगाल की राजनीति में सक्रिय रहे विजयवर्गीय की इस टिप्पणी की टीएमसी ने निंदा की है।

टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार और राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान की निंदा करते हुए करते हुए कहा कि बीजेपी नेता एक राक्षसी के साथ महिलाओं की तुलना कर रहे हैं।

बता दें, विजयवर्गीय ने कथित रूप से कहा था, हम नारी को देवी मानते हैं, लेकिन कुछ औरतें गंदे कपड़े पहनती हैं। लेकिन उन्हें इनसे कोई दिक्कत नहीं है। वे शूर्पणखा के समान हैं।

उल्लेखनीय है कि रामायण में एक पात्र का नाम शूर्पणखा है, जो रावण की बहन है। शूर्पणखा के नाक और कान लक्ष्मण ने काट दिए थे। विजयवर्गीय ने युवतियों की तुलना उस शूर्पणखा से की।

विजयवर्गीय के इस बयान पर राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा, बीजेपी के नेता महिला विरोधी हैं। वे एक ओर वे नारी शक्ति की बात करते हैं और दूसरी ओर वे उन महिलाओं पर टिप्पणी करते हैं जो उनके अच्छे की परिभाषा में फिट होने वाले कपड़े नहीं पहनती हैं। मैं बीजेपी नेताओं द्वारा दिए गए बेशर्म बयानों की निंदा करती हूं और इसे जनता तक ले जाएंगी।

वहीं, टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने विजयवर्गीय की टिप्पणियों की निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, इस तरह के सेक्सिस्ट कमेंट्स एक समूह की निम्न मानसिकता की अभिव्यक्ति हैं। एक बार उसे देख लें। एक बार सोचो, तुम सुरक्षित हो या नहीं !

बता दें, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी विजयवर्गीय की कई टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर पिछले साल अपने कार्यक्रम में बदलाव को लेकर हमला बोलते हुए विजयवर्गीय ने कहा था, जिस तरह से महिलाएं अपने प्रेमियों को बदलती हैं, उसी तरह नीतीश भी पार्टनर बदलते हैं।