मेघालय में टीएमसी कर रही बीजेपी की मदद : राहुल गांधी

मेघालय के चुनावी रण में उतरे राहुल

89

शिलांग : देश के उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। जिसमें त्रिपुरा में भी मतदान हो चुका है। अभी दो राज्यों में मतदान होना बाकी है। जिसमें नागालैंड और मेघालय शामिल है। चुनाव को देखते हुए दोनों ही राज्यों में जोरदार तरीके से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मेघालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने आरोप लगाया कि टीएमसी यहां बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए चुनाव लड़ रही है जैसा उसने गोवा चुनाव में किया था।

क्या कहा राहुल ने…
राहुल ने टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि ‘आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा सत्ता में आए।

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं। लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं।

मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया ।