टीएमसी नेता काजल शेख का गंभीर आरोप

जेल से ही पार्टी चला रहे अणुव्रत

73

बीरभूम/कोलकाता : सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता काजल शेख ने मवेश तस्करी मामले में कैद अणुव्रत मंडल पर गंभीर आरोप लगाया है। काजल ने आरोप लगाया कि अणुव्रत मंडल जेल में बैठकर बीरभूम में टीएमसी को नियंत्रित कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि अणुव्रत मंडल जेल में बंद हैं लेकिन वे वहां से शायद फोन पर बीरभूम जिला अध्यक्ष विकास रायचौधरी के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। वहीं, विकास ने काजल के इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराया है।

बता दें, काजल शेख नानूर से टीएमसी नेता और बीरभूम की टीएमसी कोर कमेटी के सदस्य भी हैं। पंचायत चुनाव से पहले टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी ने बीरभूम में पार्टी की कोर कमेटी बनायी है।

रविवार को काजल शेख नानूर के उचकरण ग्राम पंचायत के बंदर बस स्टैंड पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां शनिवार की बैठक का जिक्र करते हुए काजल ने कहा, कल विकास रायचौधरी ने कहा था कि वह अणुव्रत मंडल की सलाह पर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः चड्ढा के मुंह से शोभा नहीं देती बंगाल विरोधी बातें- कुणाल

ऐसे में हो सकता है कि जेल में बंद अणुव्रत के साथ विकास की फोन पर बातचीत हो रही हो।  इसलिए विकास ने शनिवार को कहा था कि अणुव्रत की बातों पर पार्टी चल रही है। अगर उनका फोन चेक करेंगे तो इसका पता चल जायेगा।

इधर, काजल के ऐसे आरोपों पर पलटवार करते हुए नानूर से टीएमसी विधायक विकास रायचौधरी ने कहा कि काजल की टिप्पणी से पार्टी में दुविधा की स्थिति पैदा हो रही है। विकास टीएमसी की बीरभूम जिला कोर कमेटी में भी हैं। उन्होंने कहा था कि वे अणुव्रत के नक्शे कदम पर चल कर पार्टी चला रहे हैं।

विकास ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किस वजह से काजल शेख पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर विवाद खड़ा कर रहे हैं। टीएमसी में मतविरोध को बढ़ावा दिया जा रहा है।

विकास ने आगे दावा किया कि अणुव्रत जेल में हैं, लेकिन उनके साथ कोई संपर्क नहीं है। काजल का दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है।