दीदी नंबर वन शो की होस्ट रचना बनर्जी को टीएमसी दे सकती है लोकसभा का टिकट

कांथी या फिर तमलुक सीट से हो सकती है उम्मीदवार

56

कोलकाताः अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं कि बंगाल की मशहूर रियेलिटी शो ‘दीदी नंबर वन’ की रचना बनर्जी लोकसभा का चुनाव तृणमूल कांग्रेस की तरफ से लड़ सकती हैं। चुनाव की घोषणा से पहले उनका केंद्र लगभग तय हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, टॉलीवुड एक्ट्रेस कोलकाता नहीं बल्कि शुभेंदु के गढ़ में ताल ठोक सकती हैं। ऐसी अटकलें हैं कि अभिनेत्री पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी या तमलुक से उम्मीदवार हो सकती हैं। तृणमूल न केवल पूर्वी मेदिनीपुर बल्कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है। अभिनेत्री-विधायक जून मालिया मेदिनीपुर से उम्मीदवार हो सकती हैं।

 

चुनावी मैदान में स्टार उम्मीदवारों का उतरना कोई नई बात नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, देव जैसे कई कलाकारों ने ताल ठोकी थी। सभी ने तृणमूल के टिकट पर चुनाव जीता। अब उस सूची में नया नाम रचना बनर्जी का जुड़ गया है। लेकिन वह कोलकाता से नहीं, पूर्वी मेदिनीपुर से लड़ेंगे।

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, वह ‘अधिकारी गढ़’ कांथी या तमलुक से चुनाव लड़ेंगी। शुरुआत में यह तय था कि रचना अगर लड़ेंगी तो वो उस सीट से जीत सकती हैं। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि  जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय पद छोड़ने के बाद बीजेपी के टिकट पर तमलुक सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में ये सीट रचना के लिए मुश्किल हो जायेगी। इसलिए अब खबर आ रही है कि अब उनका संसदीय क्षेत्र बदला जा सकता है। अब उनको शिशिर अधिकारी की सीट से टिकट दिया जाएगा। इस केंद्र से बीजेपी पहले ही सौमेंदु अधिकारी को टिकट दे चुकी है। उनके खिलाफ रचना बनर्जी उम्मीदवार हो सकती हैं, ऐसी अटकलें राजनीतिक गलियारों में हैं। गौरतलब है कि शिशिर अधिकारी कांथी से और दिब्येंदु अधिकारी तमलुक से जीते थे।