टीएमसी विधायक गुलशन मल्लिक का बयान, ‘मैं नहीं जीता तो मुख्यमंत्री भी नवान्न में नहीं बैठ पाएंगीं’

हावड़ा के टीएमसी विधायक का वीडियो हुआ वायरल

129

हावड़ाः यदि मुझे जीत नहीं मिली, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवान्न में नहीं बैठ पायेंगी ! हावड़ा जिले के पांचला से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक गुलशन मल्लिक को एक वायरल वीडियो में इस तरह की टिप्पणी करते हुए सुना गया है।

यह वीडियो सामने आते ही विवाद शुरू हो गया है। हालांकि सूत्रकार समाचार ने उस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

यह वीडियो चंद मिनट का है। इस वीडियो में अनेक दर्शकों के सामने एक शख्स को यह कहते हुए सुना गया, अगर मुझे वोट नहीं मिले तो मैं संन्यास ले लूंगा। अगर मैं पांचला में नहीं जीत पाया तो ममता बनर्जी भी नवान्न में नहीं बैठेंगी।

इसे भी पढ़ेंः  शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामलाःतापस से एक बार फिर CBI ने की गहन पूछताछ

हावड़ा टीएमसी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह गुलशन है और आवाज भी उसकी है। गुलशन ने हाल ही में हुई एक बैठक में ऐसी टिप्पणी की थी। हालांकि, इस पर गुलशन की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

टीएमसी विधायक गुलशन मल्लिक का यह वीडियो वायरल होने के बाद विवाद शुरू हो गया है। प. बंगाल के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने कहा कि वह विधायक गुलशन द्वारा की गई टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं। अरूप ने कहा कि इस मुद्दे पर गुलशन से बात करने के अलावा पार्टी स्तर पर भी चर्चा की जाएगी।

सहकारिता मंत्री के मुताबिक, ममता बनर्जी ने जो विकास कार्य किया है उसके लिए वे जब चाहेंगी तब तक जीतेंगी। वह सत्ता में भी बनी रहेंगी। इसके अलावा, अरूप ने कहा,  गुलशन मल्लिक भी जीतेंगे, क्योंकि उन्होंने पांचला क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है।