बीरभूम में बिना खाना खाये उठ गयीं टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय
'दीदीर सुरक्षा कवच' कार्यक्रम में ग्रामीणों ने किया सांसद का घेराव
बीरभूमः ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम में शुक्रवार को शामिल होने पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शताब्दी रॉय को जहां ग्रामीणों द्वारा विरोध व प्रदर्शन का सामना करना पड़ा।
वहीं, इस विरोध के बाद दोपहर पार्टी कार्यकर्ता के साथ सांसद भोजन करने बैठी थीं लेकिन वह फोटो खिंचवाकर बिना भोजन किये ही उठ गयीं। सांसदा का ऐसा ही एक वीडियो वायरल भी हो गया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीरभूम पहुंची थीं।
इसे भी पढ़ेंः तस्वीरों में महात्माओं की तुलना में नेताओं की छवि क्यों होती है बड़ी !
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के बाद बिष्णुपुर क्षेत्र के तेंतुलिया गांव में एक पार्टी कार्यकर्ता के घर दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया गया था। शताब्दी को भी वहां आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के बाद तृणमूल सांसद वहां पहुंची भी थीं।
पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर शताब्दी खाना खाने बैठी भी। सांसद को सभी प्रकार से भोजन परोसे गये। लेकिन शताब्दी ने अपनी सीट पर बैठकर एक-दो तस्वीरें लेने के बाद वह उठकर चली गयीं। इस अवसर पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना खाना खाए उठती दिखाई दे रही हैं।