बंगाल में अकेले लड़ेगी टीएमसी : ममता

जनगर्जन से ममता ने फूंका चुनावी बिगुल

42

कोलकाता, सूत्रकार : तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभा’ से अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके बाद सीएम सभी उम्मीदवारों को लेकर रैंप पर चलीं। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया है। इस सूची में 12 महिलाओं के नाम शामिल हैं जिन्हें टिकट दिया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कहा कि बीजेपी जिस डाल पर बैठी है, उसी को काट रही है। बीजेपी अपनी पूंछ खुद ही काट रही है। ये लोग गारंटी की बात करते हैं, कौन सी गारंटी। हजार रुपए की गैस पर मुफ्त का चावल बनाने की। उन्होंने कहा कि गरीब का कैरोसीन भी ले लिया है, तब कहां गई थी गारंटी। संविधान सौ दिन काम की गारंटी देता है।

ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करती हूं, लेकिन कुछ न्यायाधीश भाजपा के एजेंट के रूप में काम करते हैं। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल के खिलाफ आरोप लगाने से पहले अधिकारियों से तथ्यों की पुष्टि करनी चाहिए। ममता ने कहा कि न्यायपालिका से मेरा अनुरोध है कि आप बीजेपी की कुर्सी पर बैठकर फैसले न दें।

पार्टी सुप्रीमो और सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जिस मेट्रो का उद्घाटन करने पीएम मोदी आए थे, वह मैंने ही बनाई थी। मैंने परियोजना के लिए भुगतान किया। साथ ही कहा कि एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।

आधार कार्ड की स्क्रैपिंग नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर कहा कि सबसे पहली बात मैं चुनाव आयुक्त के इस्तीफे की करूंगी। रिपोर्टों से पता चला है कि कैसे उन्होंने बंगाल पर बलपूर्वक नियंत्रण करने की कोशिश की है और चुनाव आयुक्त ने इसे स्वीकार नहीं किया। हम उन्हें सलाम करते हैं।

उन्होंने कहा कि आपने पिछली बार बीजेपी को 18 सीटें दीं, उन्होंने काम नहीं किया। बदले में वे दिल्ली में कहते हैं, बंगाल को भुगतान मत करो। आप उन्हें वोट क्यों देंगे? इसके बाद सीएम ने ‘गली-गली में गर्जन, बीजेपी का विसर्जन का नारा दिया।