उत्तर पूर्वी राज्यों पर TMC की नजर, मेघालय दौरे पर अभिषेक संग पहुंचीं ममता

टीएमसी पूर्वोत्तर में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है

144

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मेघालय के लिए रवाना हुईं, जहां वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगी।

शिलांग एयरपोर्ट पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का स्वागत किया। बता दें कि ममता बनर्जी के साथ टीएमसी के महासचिव और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी हैं।

उन्होंने फोन पर कहा कि वह 2023 में मेघालय चुनाव के मद्देनजर वहां टीएमसी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंची हैं। मेघालय की राजधानी शिलॉंग पहुंचने के बाद टीएमसी सुप्रीमो रवींद्रनाथ टैगोर के आवास का दौरा कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को क्रिसमस पूर्व समारोह में भी भाग लेंगी। गौरतलब है कि नवंबर 2021 में कांग्रेस के 12 विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे जिससे तृणमूल पर्वतीय राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बन गयी।

टीएमसी पूर्वोत्तर में असम और त्रिपुरा के साथ ही मेघालय में भी अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल पिछले 2 साल से त्रिपुरा में अपनी सांगठनिक ताकत का विस्तार कर रही है।

इसे भी पढ़ेंः मनोज तिवारी के घर फिर गूंजी किलकारी, 51 साल की उम्र में तीसरी बार बने पिता

इस बार उनका टारगेट मेघालय है। इस पूर्वोत्तर राज्य में कई पार्टी कार्यालय पहले ही खोले जा चुके हैं। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में मेघालय का दौरा किया था।

इससे पहले पिछले साल नवंबर में मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और 5 बार के विधायक मुकुल संगमा तृणमूल में शामिल हुए थे। वर्तमान में मेघालय विधानसभा में विपक्षी दल तृणमूल है।

अभिषेक बनर्जी ने 18 नवंबर को मेघालय का दौरा किया था। अभिषेक ने मेघालय की जमीन पर खड़े होकर एकता का संदेश दिया था।