पंचायत चुनाव के पहले TMC का जनसंपर्क कार्यक्रम ‘तृणमूले नव-ज्वार’
25 अप्रैल से दो महीने तक चलेगा कार्यक्राम
कोलकाता : सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने गुरुवार को बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक नया जनसंपर्क कार्यक्रम का ऐलान किया है।
टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘तृणमूले नव-ज्वार’ (तृणमूल में नयी लहर) नामक यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से शुरू होगा और दो महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लोग पंचायत चुनावों के लिए टीएमसी उम्मीदवारों के बारे में फैसला करेंगे।
बता दें, हाल ही मं अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न सभाओं में कहा था कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी वही होंगे जिन्हें जनता चुनेगी। तृणमूल कांग्रेस ने उस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को अभिषेक बनर्जी ने ‘तृणमूले नव-ज्वार’ कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की।
अभिषेक ने कहा कि वह 25 अप्रैल से राज्य में जनसंपर्क यात्रा करने जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से पंचायतों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, चुनाव के साथ-साथ लोगों की राय से प्रत्याशी तय किए जाएंगे। 60 हजार ग्रामीण बूथों पर कौन प्रत्याशी होगा, इस संबंध में सीधे लोगों की राय ली जाएगी।
इस कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है। पहली जनसंपर्क यात्रा, दूसरी ग्राम बांग्ला की राय। अभिषेक बनर्जी अपनी जनसंपर्क यात्रा के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सभाएं करेंगे। ग्राम बांग्ला की राय पर जिले से बूथ अध्यक्षों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। एक शिविर में पंचायत में प्रत्याशी की राय जानने के लिए गुप्त मतदान किया जाएगा। वहां कैंडिडेट के संदर्भ में वोटिंग की जा सकती है। इस मामले में नाम या पहचान पूरी तरह से गोपनीय रहेगी।
उन्होंने कहा कि अगर कोई वोट नहीं कर पाता है तो उम्मीदवार को ऑनलाइन राय दी जा सकती है। उम्मीदवारों को www..tnj official.com पर ऑनलाइन फीडबैक दिया जा सकता है। कूचबिहार से काकद्वीप तक की यह यात्रा दो महीने तक चलेगी। यह कार्यक्रम अगले 25 तारीख से दो महीने तक जारी रहेगा। अभिषेक बनर्जी इन दो महीनों के लिए सड़क पर रहेंगे। वह राज्य के एक छोर से दूसरे छोर तक चलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि वह इस कार्यक्रम के लिए दो महीने कोलकाता से बाहर रहेंगे। इस दिन अभिषेक बनर्जी ने लेफ्ट सरकार पर हमला बोला।
अभिषेक ने कहा कि इस कार्यक्रम का कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, अगर मुझे राज्य के कोने-कोने तक पैदल पहुंचना है तो सालों लग जाएंगे। इसलिए मैं विभिन्न क्षेत्रों में सभा करूंगा।
बनर्जी ने कहा कि अगर लोग दूसरी राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों को वोट देते हैं तो वे उनसे बात करेंगे। अगर वह तृणमूल उम्मीदवार बनने को राजी नहीं होते हैं तो पार्टी लोगों से वैकल्पिक नाम मांगेगी।
भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर अभिषेक ने कहा, अगर 100 में से 5 लोग खराब हैं, तो बाकी लोग खराब नहीं होंगे। भविष्य में ये 100 लोग अच्छे होंगे, इसके लिए लोगों की राय लेनी चाहिए।